Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरVillager Killed Suspect in Rape-Murder Case in Goilkera Jharkhand

गोईलकेरा : दुष्कर्म व हत्या के संदेह में युवक को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला

-वारदात -गोईलकेरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुरकुटिया की घटना -10 सितंबर को जंगल में

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 18 Sep 2024 11:41 PM
share Share

गोईलकेरा, संवाददाता प. सिंहभूम जिले के गोईलकेरा में ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के संदेह में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। घटना मंगलवार दोपहर लगभग चार बजे नक्सल प्रभावित कुरकुटिया गांव की है। युवक टूटे हेम्ब्रम (30 वर्ष) कुरकुटिया का ही रहनेवाला था। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 10 सितंबर को मवेशी चराने बाईहातु जंगल गयी थी। वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। अगले दिन 11 सितंबर को गांव से तीन किमी दूर जंगल में उसकी अर्द्धनग्न अवस्था में लाश मिली। ग्रामीणों द्वारा युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई। इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इस बीच मंगलवार को ग्रामीणों ने कुरकुटिया के टूटे हेम्ब्रम को संदेह में उसके गांव के पास ही पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की और पैदल थाना ले जाने लगे।

पुलिस ने ग्रामीणों से बचा सीएचसी में कराया भर्ती : इधर, सूचना मिलते ही गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय एम्बुलेंस के साथ कुरकुटियां के लिए निकल पड़े। रास्ते में ही सरबिल गांव के पास ग्रामीण मिल गये। पुलिस ने घायल टूटे हेम्ब्रम को ग्रामीणों से बचा एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। सीएचसी में जांच के बाद चिकित्सक ने देर शाम युवक को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीण 20 किमी पैदल चल पहुंच गये थाना : पुलिस द्वारा युवक को कब्जे में लेने के बाद भी आक्रोशित ग्रामीण करीब बीस किमी पैदल चल गोईलकेरा थाना पहुंच गये। ग्रामीण पकड़े गये युवक को फांसी देने की मांग कर रहे थे। गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सभी को वापस भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें