वन्दे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी के आरोप में एक गिरफ्तार
मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने वन्दे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 47 वर्षीय जुगल कोड़ा को गिरफ्तार किया है। यह घटना पोसैता स्टेशन के पास हुई, जब आरोपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका।...
मनोहरपुर।मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने बीते शुक्रवार को वन्दे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थरबाजी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ़्तार आरोपी 47 वर्षीय आरोपी का नाम जुगल कोड़ा है। वो मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जिलिंगगुटू का रहने वाला है।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार की दोपहर पोसैता स्टेशन के महज कुछ कदम आगे रेलवे पोल संख्या - 361 / 10 - 12 के पास राउरकेला - हावड़ा ( 20872 डाउन ) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर जुलग कोड़ा ने पत्थर बाजी किया। इस दौरान ट्रेन के चालक ने सूझबूझ से ट्रेन रोककर उससे इसका कारण पूछा। तब तक ट्रेन में मौजूद आरपीएफ की स्कॉट टीम भी मौके पर पहुंच उसे पकड़ लिया और उसी ट्रेन से अपने साथ लेकर चले गए और उसे चक्रधरपुर आरपीएफ को सौंप दिया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसे ट्रेन पर पत्थर मारने का मन किया था। उसके बाद शनिवार को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उसे मनोहरपुर आरपीएफ को सौंपा गया। जहां उसके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 147 व 153 के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।