चक्रधरपुर में 100 लोको पायलट को दी गई वैक्सीन
रेलवे स्टेशन में मंगलवार को क्रू एंड गार्ड लॉबी में रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डा. एस सोरेन के नेतृत्व में 100 लोको पायलटों को कोरोना का टीका दिया...
रेलवे स्टेशन में मंगलवार को क्रू एंड गार्ड लॉबी में रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डा. एस सोरेन के नेतृत्व में 100 लोको पायलटों को कोरोना का टीका दिया गया। इस संबध में रेलवे अस्पताल के डाक्टर एस सारेन ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोको पायलटों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। कोराना वैक्सीन लेने के लिए मंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा, डांगुवापोसी , चक्रधरपुर तथा बंडामुंडा से लोको पायलट पहुंचे थे। सभी को कहा गया है कि 45 दिनों के बाद कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले। वहीं 15 अप्रैल को डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित इंजीनियरिंग मीटिंग हॉल में 45 वर्ष से अधिक आयु के रेलकर्मियों व रेल अधिकारियों को कोविड वैक्सीन दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।