चक्रधरपुर रेलवे ग्रिड के पीछे रेल पटरी के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। चक्रधरपुर पुलिस और आरपीएफ शव की पहचान के लिए प्रयासरत हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद रेलवे के शीतगृह...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ स्थित ग्रिड के पीछे रेल पटरी के किनारे एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। हालांकि अज्ञात व्यक्ति की शव की पहचान नहीं हो पाई है। चक्रधरपुर पुलिस और आरपीएफ शव की पहचान कराने में जुटी है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप ग्रीड के पास रेल लाइन किलोमीटर 309/23-25 के किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। वहीं, शव के कुछ दूरी पर एक गुलाबी रंग का लेडीज साइकिन नाली के पास पड़ा हुआ है। गुरुवार की सुबह चक्रधरपुर आरपीएफ तथा जीआरपी को जानकारी मिलने के बाद शव को वहां से उठा लिया गया।
हालांकि शव जिस स्थान पर पड़ा हुआ था वह चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के अधीन आता है। जिसके बाद आरपीएफ ने शव को चक्रधरपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। चक्रधरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे रेलवे के शीतगृह में रखवा दिया है। इस दौरान पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।