Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsUnknown 50-Year-Old Man Found Dead Near Chakradharpur Railway Station

चक्रधरपुर रेलवे ग्रिड के पीछे रेल पटरी के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। चक्रधरपुर पुलिस और आरपीएफ शव की पहचान के लिए प्रयासरत हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद रेलवे के शीतगृह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 9 May 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर रेलवे ग्रिड के पीछे रेल पटरी के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ स्थित ग्रिड के पीछे रेल पटरी के किनारे एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। हालांकि अज्ञात व्यक्ति की शव की पहचान नहीं हो पाई है। चक्रधरपुर पुलिस और आरपीएफ शव की पहचान कराने में जुटी है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप ग्रीड के पास रेल लाइन किलोमीटर 309/23-25 के किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। वहीं, शव के कुछ दूरी पर एक गुलाबी रंग का लेडीज साइकिन नाली के पास पड़ा हुआ है। गुरुवार की सुबह चक्रधरपुर आरपीएफ तथा जीआरपी को जानकारी मिलने के बाद शव को वहां से उठा लिया गया।

हालांकि शव जिस स्थान पर पड़ा हुआ था वह चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के अधीन आता है। जिसके बाद आरपीएफ ने शव को चक्रधरपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। चक्रधरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे रेलवे के शीतगृह में रखवा दिया है। इस दौरान पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें