राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास दो भाग में बंटी मालगाड़ी
चक्रधरपुर रेल मंडल राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी दो भाग में बंट गई। जिस कारण करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में मालगाड़ी के खुले कपलिंग को जोड़ कर रवाना किया...
चक्रधरपुर रेल मंडल राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी दो भाग में बंट गई। इस कारण करीब दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रही। बाद में मालगाड़ी की कपलिंग को जोड़कर रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एक मालगाड़ी राउरकेला से झारसुगुड़ा की ओर जा रही थी, राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को थ्रू दिया गया था। इस कारण मालगाड़ी राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर रुके बिना ही आगे बढ़ रही थी। जब मालगाड़ी राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो मालगाड़ी की एक बोगी की कपलिंग खुल गई। मालगाड़ी करीब दो भाग में बंट गई। यह महज संयोग था कि मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी की कपलिंग खुलते ही चालक द्वारा मालगाड़ी रोक दी गई, लेकिन तब तक मालगाड़ी करीब सौ मीटर आगे बढ़ चुकी थी। रेल परिचालन ठप होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।