Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTwo-part freight train near Rajgangpur railway crossing

राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास दो भाग में बंटी मालगाड़ी

चक्रधरपुर रेल मंडल राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी दो भाग में बंट गई। जिस कारण करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में मालगाड़ी के खुले कपलिंग को जोड़ कर रवाना किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 13 March 2020 01:38 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर रेल मंडल राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी दो भाग में बंट गई। इस कारण करीब दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रही। बाद में मालगाड़ी की कपलिंग को जोड़कर रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एक मालगाड़ी राउरकेला से झारसुगुड़ा की ओर जा रही थी, राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को थ्रू दिया गया था। इस कारण मालगाड़ी राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर रुके बिना ही आगे बढ़ रही थी। जब मालगाड़ी राजगांगपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो मालगाड़ी की एक बोगी की कपलिंग खुल गई। मालगाड़ी करीब दो भाग में बंट गई। यह महज संयोग था कि मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मालगाड़ी की कपलिंग खुलते ही चालक द्वारा मालगाड़ी रोक दी गई, लेकिन तब तक मालगाड़ी करीब सौ मीटर आगे बढ़ चुकी थी। रेल परिचालन ठप होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें