Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTulsi Vivah and Dev Uthani Ekadashi Celebrated with Devotion at Radha Govind Temple

राधा गोविंद मंदिर में भक्तिभाव से मनाया गया तुलसी विवाह

चक्रधरपुर के श्री श्री राधा गोबिंद मंदिर में तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। श्रद्धालुओं ने माता तुलसी को चुनरी चढ़ाई, भोग अर्पित किया, और भजन प्रस्तुत किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 14 Nov 2024 02:50 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे क्षेत्र स्थित श्री श्री राधा गोबिंद मंदिर में मंगलवार को तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर मंगलवार सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू ही गया। सुबह राधा गोविन्द की पुष्प श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात भगवान का भोग लागी नीति सम्पन्न किया गया। तुलसी विवाह के अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता तुलसी को चुनरी चढ़ाई इसके अलावा तुलसी जी का फूलों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद तुलसी आरती, दोपहर को देवउठनी एकादशी के अवसर पर महिलाओं और पुरुषों ने उपवास रखा था। उनके लिए मंदिर में एकादशी भोग बनाया गया था जिसका श्रद्धालुओं ने सेवन किया। शाम को भगवान की संध्या आरती, तुलसी आरती, मंदिर परिक्रमा और भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय बाल कलाकार श्रेया दत्ता, अनूप दास, अनुज प्रधान, नीलम, आदि ने राधा गोबिंद और वृंदावन से जुड़ी सुंदर और मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। इसके अलावा तुलसी आरती एवं नरसिंह आरती के पश्चात दीप दान उत्सव मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान की स्तुति की। मंदिर परिसर में देर शाम को मंदिर के प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी और पुजारी संजीव रथ के द्वारा तुलसी विवाह का नीति सम्पन्न कराया गया वहीं भगवान श्रीकृष्ण जी का विग्रह ईख के मचान पर स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर गायिका नीलम के द्वारा तुलसी जी का सुंदर भजन।प्रस्तुत किया गया और आरती की गई। साथ ही तुलसी जी की आरती एवं राधा गोबिंद की भोग आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेविका दमयंती माता, शिव सुन्दर मोहंती, दीपू, रितु, मौसमी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें