पुलिस ने शहीदों को दिया श्रद्धांजलि
मनोहरपुर में पुलिस जवानों ने स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। थाना प्रभारी अमित खाखा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के बलिदान से ही भारत को...
मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना परिसर में गुरुवार को थाना प्रभारी अमित खाखा की अध्यक्षता में पुलिस जवानो ने स्वतंत्रता संग्राम समेत देश में अबतक शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान पुलिस जवानो ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदो की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मौके पर थाना प्रभारी ने जवानो को सम्बोधित करते हुए हजारों स्वतंत्रता सेनानी व अब तक देश की रक्षा के लिए कई जवानो ने अपना बलिदान दिया। उनलोगो का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है। शहीदों के बलिदान से यह भारत देश हमें मिला है। देश के सीमा क्षेत्र व अलग अलग राज्यों में जनता व देश की रक्षा के लिए जवानो ने बलिदान दिया है जो की अद्वितीय है। मौके पर एसआई राजदेव पासवान,एएसआई जितेंद्र कुमार,समेत पुलिस कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।