Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरTrain Cancellations and Route Changes in Chakradharpur Rail Division Due to Development Work

विकास कार्य को लेकर रद्द रहेगी कई ट्रेनें

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 08680, 08644, 08671, और 18019 रद्द की गई हैं। कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी जबकि अन्य का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 25 Nov 2024 01:46 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता । आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेगी वहीं कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कईयों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू स्पेशल 26 नवंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 08644/ 08643 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 29 नवंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 0867108672 आद्रा भागा आद्रा मेमू स्पेशल 01 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 25 नवंबर को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिन होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर आसनसोल बाराभूम मेमू स्पेशल 29 नवंबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 25 नवंबर को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

18601 टाटानगर हटिया एक्सप्रेस 25, 26, 27 और 30 नवंबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल गुंडाबिहार मुरी होकर जाएगी।

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर रद्द ट्रेनें

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेगी। वहीं कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के।अनुसार ट्रेन नम्बर 08168/ 08167 राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला मेमू स्पेशल 26, 28 और 30 नवम्बर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया झारसुगुड़ा हटिया एक्सप्रेस 26, 28 और 30 नवम्बर को रद्द रहेगी। शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलने वाली ट्रेनें। ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 26, 28 और 30 नवम्बर को बिलासपुर तक ही जाएगी। इस दिन यह ट्रेन बिलासपुर से टाटानगर तक नहीं जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें