सामने से ट्रेन आती देख रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया युवक, धक्के से हुई मौत
गोइलकेरा के रेलवे क्रॉसिंग के पास 30 वर्षीय युवक शैलेंद्र अंगरिया ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर चोटों के बाद चक्रधरपुर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के समय युवक गेट...
गोईलकेरा, संवाददाता गोइलकेरा के रेलवे क्रॉसिंग के पास 30 वर्षीय एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। ट्रेन के धक्के से बुरी तरह घायल हुए युवक को इलाज के लिए चक्रधरपुर भेजा गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आकर युवक के एक हाथ कट गए थे। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई थी। घटना 4.50 बजे की है। जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत पराल गांव निवासी शैलेंद्र अंगरिया गेट बंद रहने पर पैदल रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। तभी डाउन लाइन पर दुर्ग-आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को सामने से आते देख वह रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। ट्रेन के धक्के से उसके एक हाथ कट गए थे। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक यमुना प्रसाद साहू व अन्य रेलकर्मी मौके पर पहुंचे। तब युवक की सांसें चल रही थी। तत्काल डाउन की ओर से आ रही एक अन्य ट्रेन दुरंतो एक्सप्रेस को रोककर घायल युवक को उससे चक्रधरपुर भेजा गया। लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शैलेंद्र अंगरिया पूर्व कांग्रेसी नेता स्व. बीरेंद्र अंगरिया के पुत्र थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।