स्टेशन में लिंक फेल होने से एक घंटे तक टिकट जारी करने की प्रक्रिया बाधित रहा,यात्रियों की हुई परेशानी
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में लिंक फेल होने के कारण यात्रियों को 1 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। टिकट जारी करने की प्रक्रिया ठप्प हो गई और यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबा इंतजार...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में गुरुवार को अचानक लिंक फेल होने के कारण लगभग 1 घंटे तक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर अपरिहार्य कारण वश स्टेशन के बुकिंग काउंटर में टिकट जारी करने की प्रक्रि या थम गया। इस दौरान हावड़ा से कांटाभांजी जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर पंहुचने के लिए संकेत भी जारी कर दिया गया। लेकिन लिंक फेल होने के कारण यात्री टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए काफी देर तक खड़े रहे। टिकट बुकिंग कार्यालय के यूटीएस, एटीवीएम और पीआरएस काउंटर पूर्ण रुप से अचल हो जाने से यात्रियों को विभिन्न स्टेशनों के लिए टिकट जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण रुप से ठप्प हो गया। लिंक फेल होने से जहां टिकट आरक्षण काउंटर में लोगों की भीड़ लग गई वहीं यूटीएस टिकट काउंटर में भी टिकट मिलना बंद हो गया। कुछ यात्री काफी देर तक टिकट काउंटर में खड़े रहे। काफी देर तक बुकिंग काउंटर के कर्मचारी लिंक सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे कि पीआरएस काउंटर में 1 बजकर 13 मिनट पर लिंक सामान्य होने पर टिकट जारी किया जाने लगा। बताया जाता है कि राउरकेला, मनोहरपुर और सोनुआ में भी टिकट काउंटर में टिकट जारी करने की प्रक्रिया कुछ देर के लिए बाधित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।