Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsThe accused of raping a minor was sent to jail

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

जराईकेला की एक नाबालिग को सात दिनों तक बंधक बना कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बिसरा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर भेज भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 30 Sep 2020 03:21 AM
share Share
Follow Us on

जराईकेला की एक नाबालिग को सात दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को बिसरा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि छह सितंबर को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बोबोंगा गांव निवासी उज्ज्वल महतो (25) ने बिसरा प्रखंड के जराईकेला की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने साथ घूमने ले जाने का झांसा देकर 13 सितंबर तक उसे अपने गांव के एक खाली पड़े मकान पर रख उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद आरोपी उज्ज्वल ने लड़की को बाइक पर बैठाकर जराईकेला के नजदीक महीपाणी गांव में छोड़ा और फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी। जब अपने घर पहुंची तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बीते शनिवार को परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें