Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरTata Steel Foundation Teaches Tribal Children Ho Language Script in Chakradharpur

बारंग क्षीति लिपि से ही आविासियों की भाषा संस्कृतिक की है पहचान

चक्रधरपुर मानकी मुंडा सभागार में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा यहां के गरीब आदिवासी बच्चों को हो भाषा बारंग क्षतिलिपि की पढ़ाई कराई जाती हैं। सप्ताह में त

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 25 Nov 2024 12:28 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर मानकी मुंडा सभागार में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा यहां के गरीब आदिवासी बच्चों को हो भाषा बारंग क्षतिलिपि की पढ़ाई कराई जाती है। सप्ताह में तीन दिन यहां क्लास चलाया जाता है। जहां क्षेत्र के आदिवासी बच्चे हो भाषा बारंग क्षीति लिपि की पढ़ाई करते हैं। इस संबंध में शिक्षक जीवन बांकिरा ने बताया कि वर्तमान में बच्चों की उपस्थिति काफी कम है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे हो भाषा बारंग क्षीति लिपि की पढ़ाई में शामिल हो। उन्होंने कहा कि बारंग क्षीति लिपि से ही आदिवासियों की भाषा संस्कृति की पहचान होती हैं। यहां बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों को भी हो भाषा बारंग क्षीति लिपि की पढ़ाई कराई जाती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सप्ताह में शनिवार, रविवार और सोमवार को शहर में बसे आदिवासी समुदाय के लोग अपने बच्चों को यहां भेजकर शिक्षा ग्रहण करवा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें