Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTata Steel Foundation Scholarships for Meritorious SC ST Students in Jharkhand

छात्रवृति परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यालय के बच्चों को किया गया सम्मानित

चक्रधरपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा झारखंड के विभिन्न जिलों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के मेरिटोरियस छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। प्रतियोगिता परीक्षा के बाद, वर्ग के अनुसार छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 19 Feb 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
छात्रवृति परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यालय के बच्चों को किया गया सम्मानित

चक्रधरपुर।टाटा स्टील की सामाजिक संस्था टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला -खरसावां, रामगढ़, धनबाद और खूंटी जिले के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के मेरिटोरियस छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत एक प्रतियोगिता परीक्षा होती है और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले स्टूडेंट को वर्ग- 7 में 6000 , वर्ग-8 में 9000 , वर्ग-9 में 12000 , वर्ग-10 में 15000 , वर्ग-11 में 18000 और वर्ग-12 में 18000 राशि वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है। मध्य विद्यालय आसनतलिया, चक्रधरपुर से इस योजना के लिए दो छात्राएं नेहा सामाड और लवली मिंज उतीर्ण हुई हैं। इन दोनों छात्राओं को प्रार्थना सभा में एक सादे समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवलाल महतो के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें