अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए चलेगा समर कैंप
6 माह से 59 माह तक के अति गंभीर कुपोषित बच्चों के के लिए समर कैंप का आयोजन होगा। कार्यक्रम को संचालित करने को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय
चक्रधरपुर, संवाददाता। छह से 59 माह तक के अति गंभीर कुपोषित बच्चों के के लिए समर कैंप का आयोजन होगा। कार्यक्रम को संचालित करने को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से सीडीपीओ बिंदु कुमार समेत एनजीओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी। बैठक में बताया गया कि जिले के चक्रधरपुर प्रखंड में समर कैंप कार्यक्रम के तहत 6 से 59 माह के अति गंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय स्तर पर प्रबंधन सुदृढ़ करने एवं रिकवरी सुनिश्चित करने को लेकर शिशु शक्ति का उपयोग किये जाने का निर्णय लिया गया है। समर कैंप कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत करते हुए पोषण प्रबंधन के लिए शिशु शक्ति की आपूर्ति कर उपलब्ध कराया जाएगा। 8 जनवरी को चक्रधरपुर में समर कैंप कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम से पूर्व आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम तथा सहिया को ट्रेनिंग दिया जाना है इसे लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मौके पर अनुमंडल अस्पताल के मनोज कुमार साह, रामनाथ राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।