बंदगांव में विधायक सुखराम उरांव का हुआ भव्य स्वागत,ग्रामीणों में मनाया जश्न
झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखराम उरांव की दोबारा जीत पर बंदगांव में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। विधायक ने कहा कि अगले 5 साल में क्षेत्र का विकास जारी रहेगा,...
बंदगांव । झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुखराम उरांव के दोबारा विधायक बनने की खुशी में बंदगांव बाजार परिसर में धूमधाम के साथ झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जमकर पटाखे फोड़ एवं ग्रामीणों के बीच लड्डू का वितरण किया. विधायक सुखराम उरांव के बंदगांव पहुंचने पर उन्हें झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि हमारे विधायक के कार्यकाल में बंदगांव प्रखंड का काफी विकास हुआ है. और अगला 5 साल और विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा सभी ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य, नदी में पुल पुलिया का निर्माण समेत अन्य बुनियाद सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी .उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में जहां डॉक्टर नहीं है वहां डॉक्टर की बहाली तथा जिन-जिन गांवों में बिजली उपलब्ध नहीं है उन गांव में बिजली उपलब्ध कराया जाएगा. प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों की एवं क्षेत्र की समस्याएं दूर की जाएगी. इस मौके पर विवेक सिंह विक्की ने कहा कि विधायक सदा ही इस क्षेत्र के लिए विकास किए हैं. उनके विकास कार्य को देखते ही जनता ने उन्हें दोबारा विधायक बनाया है .उन्होंने कहा विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर विधानसभा का सर्वागीण विकास होगा. इस मौके पर प्रेम मुंडरी, शंकर मछुआ, अविनाश मुंडरी, आजाद बागती, साव मुंडरी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।