अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण करने की मांग
आनंदपुर में भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने गांवों में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया और रोबोकेरा पंचायत में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र की जल्द पूर्णता...
आनंदपुर। भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने बुधवार को आनंदपुर प्रखंड का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांव में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं रोबोकेरा पंचायत के बांडी में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र को जल्द पूर्ण करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि लिंटर तक निर्माण कर संवेदक छोड़ दिया है। इसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी आपूर्ण रहने के कारण संचालिका द्वारा मजबूरन अपने आवास में संचालित कर रही हैं। सुशील बारला ने जिला प्रशासन से कार्य में लापरवाही को लेकर संबंधित संवेदक और अभियंता पर उचित कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने इसकी वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।