केपीएस में शैक्षणिक सेमिनार सह कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन
कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर में कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. अंशुमन शर्मा ने छात्रों को मेहनत और समय के महत्व पर बताया। उन्होंने विभिन्न...
कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर में कक्षा सप्तम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच करियर काउंसलिंग का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अंशुमन शर्मा, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी, विद्यालय के उपप्राचार्य श्री परमानंद झा, सुजाता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डा. अंशुमन शर्मा ने जीव विज्ञान विभिन्न उपयोग विषय पर बच्चों के बीच परस्पर संवादात्मक शैली में ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी तथ्यों पर चर्चा की। डा. डॉक्टर शर्मा ने इस संदर्भ में यह बताया कि छात्रों को बुद्धिमान होने से ज्यादा जरूरी मेहनती होना है। समय का सदुपयोग करना है। उन्होंने कहा की प्रतियोगी परीक्षाओं के कई अवसर जीवन में मिलेंगे लेकिन बोर्ड परीक्षा का अवसर जीवन में एक बार ही मिलता है अत: बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छी होनी चाहिए। डॉक्टर शर्मा ने छात्र-छात्राओं के एक से बढ़कर एक जिज्ञासाओं को प्रभावी ढंग से शांत किया एवं उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि बायोलॉजी पढ़ने का मात्र एक उद्देश्य से एबीबीएस करना है अब ऐसा नहीं है। नीट परीक्षा में असफल छात्र दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध चिकित्सा में एडमिशन लेकर अपने जीवन को संवार सकते हैं। इसके अलावा भी आपके लिए नर्सिंग, फार्मोसी,बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, फिजियोथेरेपी, पैरा मेडिकल साइंस, कृषि विज्ञान, पर्यावरण, पर्यावरण विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पोषण फोरेंसिक विज्ञान, बायो मेडिकल इंजनीयिरिंग आदि अनेकानेक प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती हैं। जिससे बायोलॉजी के छात्र - छात्रा अपने जीवन में सफलता को प्राप्त सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता बसु ने किया। वहीं उपप्राचार्य परमानंद झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एडमिन खगेश्वर तांती समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकायें तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सौ प्रतिशत योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।