जसीडीह-तांबरम के बीच 14 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की मांग पर जसीडीह-तांबरम के बीच विशेष साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इसे 14 अप्रैल को जसीडीह से तांबरम के लिए...
यात्रियों की मांग पर जसीडीह-तांबरम के बीच विशेष साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। इसे 14 अप्रैल को जसीडीह से तांबरम के लिए रवाना किया जाएगा। 02376 जसीडीह-तांबरम स्पेशल ट्रेन जसीडीह से प्रत्येक बुधवार को 13.20 बजे रवाना होगी। जबकि तांबरम से यह ट्रेन 02375 प्रत्येक शनिवार को 12.55 बजे से खुलेगी जो अगले दिन 22.25 बजे जसीडीह पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन का ठहराव जेजोचंडी पहार, पुरुलिया, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा में होगा। इसके अलावा मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, संबलपुर, बरगढ़, बलांगीर, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, विशाखापट्नम, दुव्वाड़ा, समालकोट, राजामुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा, तेनाली, ओलेग आदि स्टेशन में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है। कोविड को लेकर यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।