नरसापुर-बनारस कुंभ स्पेशल 25 को चलेगी
उत्तर प्रदेश प्रयागराज कुंभ मेला के लिए नरसापुर से बनारस के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 25 जनवरी और 1 फरवरी को नरसापुर से सुबह 6 बजे खुलेंगी और तीसरे दिन बनारस पहुंचेंगी। बनारस से...
चक्रधरपुर। उत्तर प्रदेश प्रयागराज कुंभ मेला को लेकर नरसापुर बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन(07109) 25 जनवरी और 1 फरवरी को नरसापुर से 06.00 बजे खुलेगी और तीसरे दिन बनारस 15.45 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार बनारस नरसापुर कुं भ मेला स्पेशल 27 जनवरी और 3 फरवरी को 17.30 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारसगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी स्टेशन में होगा। मेचेदा में आज से रुकेगी हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस : दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर गुजरने वाली हावड़ा बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस (18013)16 जनवरी (00.51-00.53) से मेचेदा में रुकेगी वहीं बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस(18014) 16 जनवरी से(03.23-03.25) मेचेदा रेलवे स्टेशन में रुकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।