Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSpecial Holi Train Service Announced by South Eastern Railway from Tata Nagar to Katihar

12 मार्च को चलेगी टाटा-कटिहार और टाटा-बक्सर होली स्पेशल ट्रेन

होली के त्योहार को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर और कटिहार के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है। रेलवे की

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 9 March 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
12 मार्च को चलेगी टाटा-कटिहार और टाटा-बक्सर होली स्पेशल ट्रेन

चक्रधरपुर। होली त्योहार को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर और कटिहार के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन (08181) 12 मार्च को टाटानगर से दोपहर एक बजे खुलेगी और चांडिल, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़ स्टेशन में रुकते हुए दूसरे दिन कटिहार दो बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार कटिहार-टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन (08182) कटिहार से 13 मार्च को तड़के 03.50 बजे खुलेगी और यह इन्ही स्टेशनों में रुकते हुए शाम चार बजे टाटानगर पहुंचेगी। उसी प्रकार टाटानगर बक्सर होली स्पेशल ट्रेन (08183) 12 मार्च को टाटानगर से 16.20 बजे खुलेगी और चांडिल, मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में रुकते हुए दूसरे दिन 07.45 बजे बक्सर पहुंचेगी। उसी प्रकार बक्सर टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन (08184) 13 मार्च को बक्सर से 10 बजे खुलेगी और यह इन्हीं स्टेशनों में रुकते हुए दूसरे दिन 3 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें