मेंस यूनियन झारसुगुड़ा शाखा का काउंसिल मिटिंग संपन्न
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन झारसुगड़ा जनरल शाखा की काउंसिल मीटिंग शनिवार को संपन्न हुई। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई और कई मुद्दों पर सहमति बनी। इनमें एचआरए, टीए और ओटी का...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन झारसुगुड़ा जनरल शाखा का काउंसिल मीटिंग शनिवार को झारसुगुड़ा रेलवे प्रशासनिक भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर अतिथि के तौर पर झारसगुड़ा एआरएम विनय कुमार सिंह, एडीईएन राजेश कुमार, झारसुगुड़ा रेलवे अस्पताल के डाक्टर एस के कश्यप,सीसीसी अनिल कुमार सिंह, एडीएसटीई शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को बुके देकर स्वागत करने के पश्चात किया गया। इस अवसर पर शाखा के पदाधिकारियों और अधिकारियों के द्वारा रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अधिकारियों और यूनियन के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी जिनमें शीघ्र रेलवे क्वार्टर कमेटी का गठन किए जाने, लंबित एचआरए, टीए और ओटी का भुगतान करने, ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट एवं मैरिज कम्युनिटी हॉल का नर्मिाण कराए जाने, जल्द से जल्द मेंस यूनियन झारसुगुड़ा ब्रांच का नया यूनियन ऑफिस प्रदान करने, कॉलोनी केयरटेकर का गठन करने एवं निरंतर रेलवे अधिकारी एवं यूनियन के अधिकारी के द्वारा समय-समय पर इंस्पेक्शन कराया जाने, अवैध रूप से रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को चन्हिति कराया जाने एवं उनपर कार्यवाई करने , नवनिर्मित क्वार्टरों का सभी पोल में आबंटन करने एवं क्वार्टर पूल का बंटवारा जल्द से जल्द कराया जाने, रेलवे के लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लिए अलग से क्वार्टर की व्यवस्था कराए जाने, निजी अस्पतालों के साथ रेलवे का शीघ्र टाईअप करने, रेलवे कॉलोनी में निरंतर साफ सफाई एवं स्वच्छता की प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाने आदि मुद्दों पर रेलवे के अधिकारियों ने सहमति जताई है। मौके पर मेंस यूनियन के झारसगुड़ा शाखा अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, कार्यकारी अध्यक्ष पीएम मारीवारियां, गोपाल सोना, टिंकू खान, रामकुमार रजक, के सीताराम, प्रवीण कुमार, प्रेम सागर, राम प्रधान, हेल्थ इंस्पेक्टर केशव कुमार , विशाल गाड़िया और रनिंग ब्रांच सह सचिव ज्ञानी ज्ञानेंद्र शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।