12 मार्च को चलेगी टाटा-कटिहार और टाटा-बक्सर होली स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए टाटानगर और कटिहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है। टाटानगर कटिहार ट्रेन 12 मार्च को 01:00 बजे खुलेगी और कटिहार 13...

चक्रधरपुर। होली के त्योहार को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर और कटिहार के बीच एक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टाटानगर कटिहार होली स्पेशल ट्रेन(08181) 12 मार्च को टाटानगर से दोपहर 01.00 बजे खुलेगी और यह यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल पुरुलिया जयचंडी पहाड़ स्टेशन में रुकते हुए दूसरे दिन कटिहार 02.00 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार कटिहार टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन (08182) कटिहार से 13 मार्च को तड़के 03.50 बजे खुलेगी और यह इन्ही स्टेशनों में रुकते हुए शाम 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी। उसी प्रकार टाटानगर बक्सर होली स्पेशल ट्रेन(08183) 12 मार्च को टाटानगर से16.20 बजे खुलेगी और यह दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में रुकते हुए दूसरे दिन 07.45 बजे बक्सर पहुंचेगी। उसी प्रकार बक्सर टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन( 08184) 13 मार्च को बक्सर से 10.00 बजे खुलेगी और यह इन्हीं स्टेशनों में रुकते हुए दूसरे दिन 03.00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।