Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरSonara Sinku s Campaign in Jagannathpur Rural Development Focus and Call for Support

मालुका पंचायत के मालुका गांव में गठबंधन दल के साझा प्रत्याशी सोनाराम सिंकु का किया जोरदार स्वागत

जगन्नाथपुर में सोनारा सिंकु के जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सिंकु ने कहा कि गठबंधन सरकार ने गांवों का विकास किया है और आगामी चुनाव में उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 2 Nov 2024 03:15 PM
share Share

जगन्नाथपुर।मालुका पंचायत के मालुका गिंव में गठबंधन दल के साझा कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी सोनारा सिंकु का जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों नें किया जोरदार स्वागत।इस दौरान गांव के ग्रामीणों को सबंधित करते हुए कहा की गठबंधन की सरकार नें गांव गांव पंचायत स्तर पर प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों को भेजने का काम किया है ताकी गांव का विकास हो, बिजली माफी,अबुवा आवास, माईयां सम्मान योजना आदी देने का कार्य किया है।श्री सिंकु नें कहा की राज्य के साथ साथ जिला का विकास के लिए चल रहे संचालित योजना और जल जगंल जमीन को बचाना है इसलिए हेमंत सोरेन का सरकिर दुबारा बनाना है। यह तभी संभव है जब जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को जगन्नाथपुर से रांची विधायक बनाकर भेजना होगा तभी राज्य में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेगें।जाती धर्म के चक्कर में नहीं आयें जो सरकार गांव का विकास करेगा उसी को वोट दें.अगला महिना से मईयां सम्मान योजना के रूप में 25 सौ रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा.भाजपा पर भी जमकर बरसे.कहा भाजपा का नियत है की जाती और धर्म पर लोग को बाटने का काम करता है।निर्दलीय प्रत्याशी पर भी साधा निशाना कहा यह सब बोट कटवा है इसलिए उस पर भी ध्यान देनां होगा।हमने अपने पांच साल का कार्यकाल में सड़क,पुल पुलिया आदी बनाने का काम किया है जो कोड़ा दांप्ती के 20-25 साल के राज्य में जो कार्य नहीं हुआ वह कार्य इन पांच वर्षो में किया गया है।लोगों ने प्यार दिया सम्मान दिया सांसद तक भेजा लेकिन ग्रामीणों का सम्मान करना छोड़ा आदिवासी बिरोधी पार्टी भाजपा में चला गया। निर्दलीय प्रत्याशियों को एक दम वोट ना दें।हमने कभी किसी को अपने कार्यकाल में निराश नहीं होने दिया।यदी हमसे कोई भूल चुक हो गई तो माफ करें.बस आपसे आग्रह और निवेदन है की 13 तारीक को 2 नबंर बटन पर भारी मतों से मतदान कर जगन्नाथपुर प्रत्याशी सोनाराम सिंकु का हाथ मजबूत करें और विधानसभा भेजें।साथ ही ग्रामीणों नें कहा भैया आपका काम से हमलोग संतुष्ट है और प्रभावित भी है,बस हमलोग पर ध्यान रखें हमलोग अवश्य अपका हसयोग करेगें और दुबारा विधानसभा भेजेंगें।इस दौरान ग्रामीण मुण्डा हरिषंद्र बोबंगा, ग्रामीण मुखिया श्रीमती बोंबंगा,जयंती देवी,सुचित्रा देवी,लबैयनो कुमारी,लक्षमी देवी, बिपिन लागुरी, जगन्नाथपुर प्रखँड अध्यक्ष ललित दोराई बुरू आदी सैकड़ो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें