Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSinha Bhoom MP Joba Manjhi Discusses Peace Initiatives in Goilkera Organizes Sports Event

सांसद ने डीसी-एसपी के साथ की बैठक, जंगल महल के हालात पर की चर्चा

सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने गोईलकेरा में उपायुक्त और एसपी के साथ बैठक की। इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खेलकूद और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई। कुदाद्दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 15 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता। सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी शनिवार को गोईलकेरा पहुंची जहां उन्होंने तसर कार्यालय में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और जंगल महल के इलाकों में अशांत हुये वातावरण को लेकर चर्चा की। इसके बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आगामी सोमवार को सेरेंगदा बाजार में खेलकूद सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर चर्चा की गई। इसमें सांसद के साथ-साथ उपायुक्त और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इधर सांसद ने भी क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील है। कुदाद्दी में फुटबॉल हॉकी के साथ छऊ नृत्य का आयोजन: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल और हॉकी सहित अन्य खेलकूद और छऊ नृत्य का शनिवार को बंदगांव प्रखंड के साबंनियां पंचायत के कुदाद्दी गांव में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं एसपी आशुतोष शेखर के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता स्थल आगमन के उपरांत स्थानीय नागरिकों के द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रतियोगिता में शामिल स्थानीय 9 हॉकी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को लक्ष्य के प्रति कृतसंकल्पित रहने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खेल प्रतिभा छुपी हुई है, जिसे निखारने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है और इसी परिपेक्ष्य से जिला तहत सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रखंड स्तरीय मैत्री टूर्नामेंट का आयोजन भी करवाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच सामंजस्यता को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर छऊ कलाकार के द्वारा महिषासुर मर्दिनी नृत्य शैली भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा सहित बंदगांव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें