श्याम महोत्सव का आयोजन,निशान यात्रा निकली
मनोहरपुर में सोमवार को श्याम सेवा समिति द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गणेश मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई, जो रेलवे क्रॉसिंग और मुख्य बाजार से होकर नरसिंह आश्रम पहुंची। भक्तों ने...
मनोहरपुर।मनोहरपुर में सोमवार को श्याम सेवा समिति परिवार की ओर से श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस दौरान सोमवार सुबह श्याम प्रेमियों द्वारा शहरी क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा गणेश मंदिर से रेलवे क्रॉसिंग होकर मुख्य बाजार होते हुए नरसिंह आश्रम तक पहुंचा। इस दौरान श्याम परिवार के सदस्यों ने श्याम भजन पर जम कर नृत्य व भजन किया। मौके पर खांटू वाले श्याम बाबा की जयकारे लगाई गई। इस दौरान चंडी प्रसाद हरलालका,राजेश हरलालका,दिनेश शाह,बसंत हरलालका,दिलीप अग्रवाल, गोपाल बगड़िया,अमर हरलालका,राकेश खोवाल,शिवम थेबेड़िया,मुरारी अग्रवाल,लाला अग्रवाल,सरला हरलालका,निशु हरलालका,सविता अग्रवाल,अंशु बगड़िया,चंचल साह,किरण साह,सुनीता साह,आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।