Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSevere Accident in Manoharpur Two Youngsters Injured in Road Mishap

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल

मनोहरपुर में मंगलवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय रामु नायक और 16 वर्षीय राहुल नायक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों चाचा-भतीजा पाथरबासा से कमारबेड़ा जा रहे थे, जब उनकी स्कूटी डिंबुली और गुचूड़ीह...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 1 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर,संवाददाता मंगलवार देर शाम मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां घायल दोनों युवकों का डॉक्टरो के देख रेख में इलाज चल रहा है।सड़क दुर्घटना में घायल युवक 21 वर्षीय रामु नायक एवं 16 वर्षीय राहुल नायक दोनों रिश्ता में चाचा भतीजा हैं और पाथरबासा के रहने वाले है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक स्कूटी से अपने गाँव पाथरभासा से ग्राम कमारबेड़ा की ओर जा रहे थे।इसी दौरान उनकी स्कूटी डिंबुली व गुचूड़ीह के बीच तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिससे चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से दोनों के सर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें