Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsSerious Accident on Goilkera-Manoharpur Road Injures Railway Worker and One Other

पिकअप व बाइक में टक्कर, रेलकर्मी समेत दो घायल

गोईलकेरा-मनोहरपुर मार्ग पर गोईलकेरा ग्रिड के पास एक सड़क हादसे में रेलकर्मी कृष्णा मुंदुइया और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 29 Dec 2024 12:48 AM
share Share
Follow Us on

गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा-मनोहरपुर मार्ग में गोईलकेरा ग्रिड के पास हुए सड़क हादसे में रेलकर्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। घायल रेलकर्मी कृष्णा मुंदुइया रेलवे में लोको पायलट हैं और बंडामुंडा में कार्यरत हैं। शनिवार सुबह वे अपनी बुलेट बाइक से बंडामुंडा से झींकपानी स्थित अपने घर जा रहे थे। गोईलकेरा ग्रिड के पास तीखे मोड़ पर बुलेट की विपरीत दिशा से आ रहे टाटा-इंट्रा पिकअप वैन से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि मालवाहक पिकअप वैन सड़क पर पलट गया। वाहन को बिहार के सीतामढ़ी का मो. नजीम चला रहा था और बॉक्स लेकर जा रहे मनोहरपुर के अनुज बैठा भी उसपर सवार थे। पिकअप के पलटने से अनुज को भी चोटें आई है। वहीं बुलेट सवार रेलकर्मी कृष्णा मुंदुइया का एक पैर टूट गया है। हादसे के बाद एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और मालवाहक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें