¨चक्रधरपुर :लापता युवकों का अबतक कोई सुराग नहीं
चक्रधरपुर के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में ओडिशा के रायरंगपुर के दो युवक लापता हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन उनकी और उनके स्कार्पियों की तलाश कर रहे हैं। युवकों के तीन साथी पूछताछ के बाद घर लौट गए। युवकों...
चक्रधरपुर। गोईलकेरा थाना इलाकों में लापता हुये ओडिशा के रायरंगपुर के दो युवकों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस प्रशासन बड़े पैमाने पर लापता दोनों युवक और उसके स्कार्पियों की तलाश कर रही है। इधर रविवार को गोईलकेरा पहुंचे लापता युवकों के तीनों साथियों का प्रशसान ने पूछताछ और मोबाइल फोन जमा कराने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद तीनों युवक अपने-अपने घर लौट गए। युवकों ने पुलिस को बताया कि गोईलकेरा से जंगल के रास्ते जाने के दौरान लोगों ने स्कार्पियों पर पथराव शुरू कर दिया था। इसके बाद पांचों किसी तरह भागने लगे, इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया। इसके बाद सभी स्कार्पियों छोड़ कर भागे, इसके बाद तीनों सोनुवा और गोईलकेरा पहुंचे, लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चला है। इधर परिजनों ने प्रशासन द्वारा अबतक कोई सुराग नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।