स्काउट्स के कैडेट्स ने मां केरा मंदिर में की पूजा
चक्रधरपुर में भारत स्काउट्स एंड गाइड द्वारा चार दिवसीय शिविर के दूसरे दिन, बच्चों और पदाधिकारियों ने केरा और कंसरा मंदिरों का दर्शन किया। नकटी डैम की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। कुल 161 सदस्यों ने...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड के तत्वाधान में चक्रधरपुर में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड ईस्टर्न जोन का चार दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय पेट्रोल, लीडर्स, जंबोरेट शिविर के दूसरे दिवस पर आज कैंप के बच्चों और पदाधिकारियों ने पोड़ाहाट अंचल के आस्था का केंद्र केरा मंदिर, कंसरा मंदिर का दर्शन और प्राकृतिक सौंदर्यता से भरपूर नकटी डैम का भ्रमण किया। कैंप के बच्चे और पदाधिकारियों ने माता केरा और कंसरा मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता का दर्शन किया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड के बच्चे और पदाधिकारियों सहित 161 सदस्यों ने इन क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा झारखंड के पर्यटन स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले नकटी डैम के हसीन वादियों का लुत्फ उठाया। दोपहर को चक्रधरपुर कैंप में अन्य गतिविधियों के साथ-साथ शाम को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्काउट्स एंड गाइड के असिस्टेंट डायरेक्टर ईस्टर्न रीजन महेंद्र शर्मा, दक्षिण पूर्व रेलवे के गौतम चक्रबर्ती, अरुंधति चक्रबर्ती, शंभु मलिक, हरि शंकर साहू, संयोजक गोबिंद दास, विभूति मुखर्जी, परमिता खमडू, जयरानी सिंह, सुभाशीष मोदी सहित स्काउट एंड गाइड के बच्चे शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।