आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के तहत 14 लोगों का चालान काटा
चक्रधरपुर आरपीएफ ने महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया। गुरुवार को 14 लोगों को अवैध गतिविधियों के लिए पकड़ा गया और कोर्ट में चालान किया गया। इस साल आरपीएफ ने कुल 998 लोगों को पकड़ कर जुर्माना...
चक्रधरपुर। महिला सुरक्षा को लेकर चक्रधरपुर आरपीएफ की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम सिंह के निर्देश पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों और स्टेशनों में निषेधात्मक एरिया में अवैध रुप से प्रवेश, अवैध रुप से खानपान बेचने तथा स्टेशन में अवैध प्रवेश करने वालों को पकड़ कर रेलवे अधिनियम के धारा 141, 144, 145,155,162 आदि के तहत 14 लोगों को कोर्ट चलान कर दिया। वहां पर आरोपियों पर 900 रुपया का जुर्माना भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस साल आरपीएफ ने अब तक इन धाराओं के तहत 998 लोगों को कोर्ट चलान कर दिया एवं उनसे जुर्माना वसुली करने के बाद छोड़ दिया गया है। इस सबंध में आरपीएफ थाना के प्रभारी बिक्रम सिंह ने कहा कि आरपीएफ ने इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रखा है। खास कर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों के महिला कोच में अवैध रुप से पुरुषों का प्रवेश एवं उन्हें परेशान करने घटनाओं की आशंका को समाप्त करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेनों में अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ ले जाने, अवैध रुप से सामानों की बिक्री करने वाले लोगों पर कार्यवाई करते हुए इस साल अब तक 998 लोगों को पकड़ कर कोर्ट चलान किया जा चुका है और उनसे जुर्माना वसुली की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।