Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRourkela Steel Plant Hosts Thrilling Rural Football Tournament Final

नेहरू युवक संघ को हरा राधे श्याम क्लब बना चैंपियन

राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में, राधे श्याम क्लब ने नेहरू युवक संघ को 3-0 से हराया। 128 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता को 20,000 रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 4 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
नेहरू युवक संघ को हरा राधे श्याम क्लब बना चैंपियन

राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग द्वारा इस्पात स्टेडियम में आयोजित संवर्धन ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मैच में लाठिकटा ब्लॉक के टिमजोर गांव के राधे श्याम क्लब फुटबॉल टीम ने नुआगांव ब्लॉक के रेलापोश गांव के नेहरु युवक संघ फुटबॉल टीम को 3-0 से हराकर विजेता बनी। इस टूर्नामेंट में 128 टीमों ने भाग लिया था। प्रत्येक ब्लॉक से शीर्ष 2 टीमों ने अंतिम चरण में खेलने के लिए अर्हता प्राप्त की। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा उपस्थित थे। जबकि इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) ए के बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधुरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डा. जयंत आचार्य, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पी के स्वाईं, मुख्य महाप्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग एवं उद्यान कृषि) बी के जोजो और सीएसआर एवं संयंत्र के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के विजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, एक फुटबॉल और 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ, जबकि उपविजेता टीम को एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, एक फुटबॉल और 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें