मनोहरपुर : टेम्पो पलटने से चार घायल
मनोहरपुर में नंदपुर पुलिया के समीप शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसा तब हुआ जब टेम्पो एक तेज...
मनोहरपुर। मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग पर स्थित नंदपुर पुलिया के समीप शुक्रवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में 22 वर्षीय महिला सीता अंगरीया मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगाकाटा पानीटंकी की रहने वाली है, वहीं 28 वर्षीय महिला सुमीता तेंतला, 8 वर्षीय अमित तेंतला, 11 वर्षीय सरिता तेंतला गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम धातकीडीह की रहने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी एक टेम्पो में सवार होकर सेडल नाका व सलाई से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे। तभी ग्राम नंदपुर पुलिया के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक हाइवा से बचने के प्रयास में टेम्पो अनियंत्रित होकर एक पेड़ की टहनी में जाकर फंस गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हालांकि सभी घायलों का इलाज मनोहरपुर सीएचसी में किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।