पुलिस ने जगल महल के ईलाकों में चलाया सर्च अभियान
पोड़ाहाट जंगल के सोनुवा, गुदड़ी, आनंदपुर और गोईलकेरा में पीएलएफआई का आतंक बढ़ने के बाद, ग्रामीणों ने उग्रवादियों का सेंदरा करने की योजना बनाई है। ग्रामीण लगातार बैठकें कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने...
पोड़ाहाट जंगल के सोनुवा, गुदड़ी, आनंदपुर, गोईलकेरा सहित आस पास के ईलाकों में पीएलएफआई का आतंक बढ़ने के बाद खौफजदा ग्रामीणों द्वारा पीएलएफआई उग्रवादियों का सेंदरा करने की योजना बनायी है और इसके लिए ग्रामीण लगातार ग्रामीण ईलाकों में बैठक कर रहे है। वहीं खबर है कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर मोटा टाईगर सहित कई उग्रवादियों का ग्रामीणों द्वारा सेंदरा किया गया है। जंगल हमल के ईलाकों में पीएलएआई के बढ़ते आतंक को देखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा जंगल महल के ईलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया है। खबर है कि जिला पुलिस, जैफ, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा, गुदड़ी, आनंदपुर और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के लोढ़ाई, सेरेंगदा, गुदड़़ी, औरंगा सहित आस पास के ईलाकों में सर्च अभियान शुरु किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।