Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरRising Seasonal Illnesses in Chakradharpur Amid Cold Weather

सीआरपीएफ के दो जवानों को मलेरिया, कराये गये भर्ती

चक्रधरपुर में ठंड के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। रेलवे अस्पताल में सर्दी, खांसी, सरदर्द और मलेरिया के मरीज बढ़ गए हैं। रविवार को दो सीआरपीएफ जवान मलेरिया से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 18 Nov 2024 12:39 AM
share Share

चक्रधरपुर,संवाददाता शहर में ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ मौसमी बीमारियों का बढ़ना शुरू हो गया है। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सर्दी खांसी सरदर्द और मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में रविवार को मलेरिया के दो मरीजों का इलाज चल रहा है। दोनों मरीज सीआरपीएफ के जवान है जो सुदूरवर्ती जंगल में ड्यूटी के दौरान मलेरिया से ग्रस्त होकर अस्पताल में इलाजरत है। उनके इलाज में सीआरपीएफ के साथी सहयोगी उपस्थित होकर उनका इलाज करा रहें है। अस्पताल के पुरुष वार्ड 18 नंबर बेड में इलाजरत जवान संतोष कुमार राम को पी एफ पॉजिटिव पाया गया है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह आदित्यपुर के 157 कैप के जवान है जो जमेरा में ड्यूटी कर रहे थे। वहीं बेड नम्बर 3 में इलाजरत आर गणेश मूर्ति को विडाल पॉजिटिव पाया गया जिसका इलाज जारी है। गणेश मूर्ति को तेज बुखार है। वह चक्रधरपुर के सीआरपीएफ कैप के कुईडा में ड्यूटी कर रहे थे कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। अस्पताल के दोनों वार्ड में कुल 21 मरीज इलाजरत है जिसमें पुरुष वार्ड में 14 ,महिला वार्ड में 6 और शिशु विभाग में एक मरीज का इलाज चल रहा है। बता दे कि सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल का ईलाका हाई मलेरिया जोन है और जंगल महल के ईलाकों में ड्यूटी के दौरान जवान अक्शन मलेरिया की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें