धान खरीद के लिए मनोहरपुर में खाली नहीं है गोदाम, उठाव पर हो सकती है देरी
मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में 15 दिसंबर से धान खरीद शुरू होने वाली है, लेकिन गोदामों में धान भरा होने के कारण समस्या आ रही है। लैंपस सचिव ने प्रखंड प्रशासन से गोदाम खाली करने की मांग की है। बीडीओ ने...
मनोहरपुर।धान खरीद के लिए जिलाधिकारियो द्वारा दिए गए निर्देश के बाद मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में भी 15 दिसंबर से धान खरीद शुरू होना है। पर यहां धान रखने के लिए गोदाम खाली नहीं होने से धान खरीद में समस्या आ सकती है। इसके लिए लैंपस सचिव ने धान खरीद कर रखने के लिए जगह नहीं होने की समस्या को लेकर मनोहरपुर बीडीओ- सीओ से जगह देने की मांग की है। क्या है मामला :-
जानकारी के अनुसार गत वर्ष हुए वित्तीय अनियमितता के कारण मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के रजिस्टर्ड किसानों के धान खरीद के लिए मनोहरपुर स्थित रेंगालबेड़ा लैंपस को अधिकृत किया गया है। वित्तीय अनियमितता की मामले के कारण मनोहरपुर स्थित लैंपस व आनंदपुर स्थित लैंपस को के गोदामों से धान का उठाव भी नहीं हुआ है। जिस कारण गोदाम खाली नहो होने से रेंगालबेड़ा लैंपस समिति द्वारा धान खरीद कर रखने के लिए प्रखंड प्रशासन से जगह की मांग की गई है। इसे लेकर रेंगालबेड़ा लैंपस के सचिव शशि भूषण महतो ने बताया की यहां के सभी गोदामों में मनोहरपुर द्वारा गत वर्ष ख़रीदे गए धान अब तक जिला द्वार उठाव नहीं हुआ है। जिस कारण वर्तमान में धान खरीद कर रखने के लिए जगह नहीं है। बताया की उन्होंने बीडीओ सीओ से इसकी शिकायत की है। जगह मिलने के साथ ही धान खरीद शुरु कर दिया जायेगा।इधर मामले को लेकर बीडीओ शक्ति कुंज ने बताया की धान खरीद कर रखने के लिए तीन सरकारी भवनो का चयन किया जा चूका है। बीडीओ ने बताया की शनिवार को उन जगहों का निरिक्षण कर धान रखने के लिए लैंपस को जगह स्वीकृत कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।