गुदड़ी के 20 व सोनुवा के एक बूथ बदले गए
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्लस प्रभावित गुदड़ी प्रखंड में 28 बूथ हैं। इनमें से 20 बूथ अति संवेदनशील मानकर रिलोकेट किए गए हैं। विभिन्न विद्यालयों में नए स्थानों पर बूथों का स्थानांतरण किया गया है,...
सोनुवा। मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के नक्लस प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में कुल 28 बूथ है। इनमें से बीस बूथ अति नक्लस प्रभावित क्षेत्र में होने कारण अति संवेदनशील मानते हुए रिलोकेट किया गया है। रिलोकेट किये गये बूथों में मवि बांदू पूर्वी, बांदू पश्चिम, उमवि बुडुंगकेल को उमवि किचिंडा में रिलोकेट किया गया है। वहीं, मवि पिडिंग पूर्वी, पिडिंग पश्चिम, पिडिंग दक्षिण को प्रावि राजगांव में। उमवि रायगड़ा को उमवि लामडार में। उमवि बेडाकायम को मवि लोढ़ाई में। उमवि बुरुगुलिकेरा को प्रावि जाते में। उमवि कोटेया को मवि गुदड़ी में। उमवि कामाय, उमवि टोमडेल उत्तरी व टोमडेल दक्षिण को मवि सेरेंगदा में। प्रावि जोमताई, मवि तुजुर व प्रावि जातरमा को प्लस टू उच्च विद्यालय गिरु में। प्रावि कमरोड़ा पुर्वी, कमरोड़ा पश्चिम को मवि गुदड़ी में रिलोकेट किये जाने के साथ मवि कोड़ांगकेल पुर्वी व कोड़ांगकेल पश्चिम को मध्य विद्यालय सेरेंगदा में रिलोकेट किया गया है। जबकि, सोनुवा प्रखंड के बूथ संख्या 104 मवि केड़ाबीर को उउवि लोंजो में रिलोकेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।