देश के लिए शहीद हुआ शहर का लाल प्रदीप
एक तरफ राजगांगपुर के लोग नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे थे तो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमले में देश के पांच जवान शहीद हो गए। इन शहीदों में ओड़िशा के...
एक तरफ राजगांगपुर के लोग नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे थे तो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमले में देश के पांच जवान शहीद हो गए। इन शहीदों में ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला के राजगांगपुर शहर का प्रदीप पंडा भी शामिल था।
शहर का माहौल हुआ गमगीन : प्रदीप पंडा के शहीद होने की खबर मिलते ही शहर शहर का माहौल गमगीन हो गया। लोगों का हुजूम प्रदीप के निवास स्थान लिपलोई स्थित भंज कॉलोनी में उमड़ पड़ा।
लिपलोई का रहनेवाला था प्रदीप : राजगांगपुर लिपलोई निवासी पीताबंर पंडा का छोटा लाडला प्रदीप पंडा 2006 से सीआरपीएफ जवान के रूप में तैनात था। चार दिसंबर को उसने अपना जन्मदिन साथी जवानों के साथ पुलवामा ट्रेनिंग सेंटर में मनाया था। उसका तीन साल का एक बच्चा भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।