समाधान नहीं होने पर 3 जनवरी को होगा चक्का जाम
मनोहरपुर में ग्रामीणों ने राशन संबंधी समस्याओं के समाधान नहीं होने पर 3 जनवरी से अनिश्चितकालीन सड़क जाम करने का निर्णय लिया है। पिछले डेढ़ साल से कई गांवों के कार्डधारियों को राशन नहीं मिल रहा है।...
मनोहरपुर, संवाददाता । राशन संबंधी समस्या का अगले 2 जनवरी तक समाधान न होने की स्थिति में 3 जनवरी से प्रखंड अंतर्गत सारंडा के विभिन्न गांवों के कार्डधारी और ग्रामीण सलाई चौक पर अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर देंगे। उक्त आशय का निर्णय मंगलवार को प्रखंड के दुईया गांव में दुईया, सलाई, दोदारी, हिनुआं, लेंबरे, ममार, चुरगी और कुंबिया गांव के कार्डधारियों और ग्रामीणों ने एक बैठक कर लिया। बैठक में ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रभु सहाय हेंब्रम और विभागीय कार्यशैली की काफी निंदा की। बैठक में ममार, चुरगी और कुम्बिया के ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें विगत डेढ़ साल से राशन की अनाज का एक दाना तक नहीं मिला है। जबकि अन्य गांवों के ग्रामीणों को दो माह में एक बार राशन दिया जाता है। इसमें अनाज की कटौती की जाती है। साथ ही डीलर द्वारा मुफ्त में मिलनेवाली दाल नहीं दी जाती है। कम दर पर नमक और चीनी भी नहीं दिया जाता है। बैठक में कुम्बिया के मुंडा सोमा चांपिया, लेंबरे के मुंडा लेबेया देवगम, चुरगी के मुंडा रेंगो चांपिया, दुईया के मुंडा जानुम सिंह चेरोवा, हिनुआं के मुंडा जूरा सिधु, मुंडा मनबोध चांपिया, मुंडा दोरोम गागराई, बाले सुरीन, गोनो चांपिया, डीलर प्रभु सहाय हेंब्रम के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।