Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRajgangpur's daughter Rinke Mrs. India World Wide

राजगांगपुर की बेटी रिंकी मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड

राजगांगपुर के ओसीएल से सेवानिवृत्त हरीरंजन पटनायक की बेटी रिंकी पटनायक को यूएसए के न्यू जर्सी में मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के रूप में विजेता घोषित किया गया है। इससे पहले रिंकी वर्ष 2016 में मिसेज...

हिन्दुस्तान टीम चक्रधरपुरThu, 12 Oct 2017 12:58 AM
share Share
Follow Us on

राजगांगपुर के ओसीएल से सेवानिवृत्त हरीरंजन पटनायक की बेटी रिंकी पटनायक को यूएसए के न्यू जर्सी में मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के रूप में विजेता घोषित किया गया है। इससे पहले रिंकी वर्ष 2016 में मिसेज इंडिया इन यूएसए चुनी गई थीं।

मालूम हो कि भारत प्रवासी जो विदेशों में रहते हैं, उनके बीच मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड कार्यक्रम के तहत मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड विजेता हर वर्ष चुना जाता है। रिंकी ने यूएसए से फोन पर बताया कि 35 देशों में रहनेवाली भारतीय सुंदरियों के बीच मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता हुई। इसमें उसे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड विजेता के रूप में चुना गया। वहीं फर्स्ट रनर्स निशी सिंह मिसेज इंडिया मॉरीसस व राधा साहा को मिसेज इंडिया यूएसई सेकेंड रनर्स के रूप में चुना गया।

रिंकी के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने विश्व में इंडिया समेत ओडिशा व सीमेंट नगरी राजगांगपुर का नाम रोशन किया गया है, जो शहरवासियों के लिए गौरव की बात है। रिंकी ने बताया कि हमेशा से कोशिश रहती है कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर देश का नाम रोशन करूं। रिंकी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आगामी दिनों में इसी तरह से देश का नाम रोशन करने की कोशिश बरकरार रहेगी। वर्तमान रिंकी के पिता हरीरंजन पटनायक व मां गीतांजलि पटनायक ओडिशा के केऊंझर में रह रहे हैं। वहीं, रिंकी पति सत्य महापात्र के साथ यूएसए में रह रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें