राजगांगपुर की बेटी रिंकी मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड
राजगांगपुर के ओसीएल से सेवानिवृत्त हरीरंजन पटनायक की बेटी रिंकी पटनायक को यूएसए के न्यू जर्सी में मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के रूप में विजेता घोषित किया गया है। इससे पहले रिंकी वर्ष 2016 में मिसेज...
राजगांगपुर के ओसीएल से सेवानिवृत्त हरीरंजन पटनायक की बेटी रिंकी पटनायक को यूएसए के न्यू जर्सी में मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के रूप में विजेता घोषित किया गया है। इससे पहले रिंकी वर्ष 2016 में मिसेज इंडिया इन यूएसए चुनी गई थीं।
मालूम हो कि भारत प्रवासी जो विदेशों में रहते हैं, उनके बीच मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड कार्यक्रम के तहत मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड विजेता हर वर्ष चुना जाता है। रिंकी ने यूएसए से फोन पर बताया कि 35 देशों में रहनेवाली भारतीय सुंदरियों के बीच मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता हुई। इसमें उसे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड विजेता के रूप में चुना गया। वहीं फर्स्ट रनर्स निशी सिंह मिसेज इंडिया मॉरीसस व राधा साहा को मिसेज इंडिया यूएसई सेकेंड रनर्स के रूप में चुना गया।
रिंकी के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने विश्व में इंडिया समेत ओडिशा व सीमेंट नगरी राजगांगपुर का नाम रोशन किया गया है, जो शहरवासियों के लिए गौरव की बात है। रिंकी ने बताया कि हमेशा से कोशिश रहती है कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर देश का नाम रोशन करूं। रिंकी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आगामी दिनों में इसी तरह से देश का नाम रोशन करने की कोशिश बरकरार रहेगी। वर्तमान रिंकी के पिता हरीरंजन पटनायक व मां गीतांजलि पटनायक ओडिशा के केऊंझर में रह रहे हैं। वहीं, रिंकी पति सत्य महापात्र के साथ यूएसए में रह रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।