राजगांगपुर में मालगाड़ी की बोगी बेपटरी
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो गई। बंडामुंडा से इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोगी को पटरी पर लाया और मालगाड़ी को फिर से रवाना किया। यह घटना...
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगांगपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी एक बोगी बेपटरी हो गई। सूचना मिलते ही बंडामुंडा से इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मालगाड़ी के बेपटरी बोगी को पुन: बटरी पर किया गया। इसके बाद मालगाड़ी को पुन: रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा यार्ड से एक बोगी को झारसुगुड़ा रवाना किया गया था। इसी दौरान मालगाड़ी राजगांगपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के पास पीछे एक बोगी का दो ह्वील बेपटरी हो गई। इसके बाद बंडामुंडा से टीम को षटना स्थल पर रवाना किया गया। इसके बाद पुन: पटरी पर लाया गया और पुन: मालगाड़ी को रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।