गोईलकेरा में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम की चेतावनी
गोइलकेरा में रेलवे की वादाखिलाफी के विरोध में नागरिक एकता मंच ने अनिश्चित कालीन रेल चक्का जाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस्पात
गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा में रेलवे की वादाखिलाफी के विरोध में नागरिक एकता मंच ने अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर हजारों यात्रियों को झुनझुना थमाए जाने से नाराज नागरिक एकता मंच आंदोलन की तैयारियों में जुट गई है। मंच के अध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद सदस्य व झारखंड आंदोलनकारी नेता लक्ष्मण मेलगांडी ने कहा कि गोईलकेरा में फिर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा। चार साल पहले 3 फरवरी 2021 को भी गोईलकेरा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर हजारों लोगों ने साढ़े छह घंटे तक रेल चक्का जाम किया गया था। इसके बाद दो साल तक चरणबद्ध हुए आंदोलन व पत्राचार के कारण गोइलकेरा में यात्री ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ था। 3 सितंबर 2023 को इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया। लेकिन रेलवे की लापरवाही के कारण यह ट्रेन सप्ताह में केवल तीन दिन ही गोइलकेरा में रुकती है। अन्य दिनों में यात्रियों को इस्पात एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिल रही। लक्ष्मण मेलगांडी ने बताया कि जल्द ही नागरिक एकता मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर डीआरएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा। जिसमें रेलवे को एक महीने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। समाधन नहीं होने पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।