चक्रधरपुर मंडल में जान जोखिम में डाल ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी
चक्रधरपुर रेल मंडल के कई रेलकर्मियों की कोरोना महामारी ने जान ले ली है। इसके बाद भी सैकड़ों की तदाद में रेलकर्मी डीआरएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए...
चक्रधरपुर रेल मंडल के कई रेलकर्मियों की कोरोना महामारी ने जान ले ली है। इसके बाद भी सैकड़ों की तदाद में रेलकर्मी डीआरएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमशेदपुर और राउरकेला से ड्यूटी करने के लिए चक्रधरपुर आते हैं। इतना ही नहीं, झारसुगुड़ा और राउरकेला में रहने वाले रेलकर्मियों को भी ड्यूटी करने के लिए जमशेदपुर सहित अन्य स्टेशनों पर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी ट्रेनों में तय कर ड्यूटी करने के लिए जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में न चाहते हुए भी रेलकर्मी अपने साथियों और परिवार के लिए कोरोना कैरियर का काम अनजाने में कर जाते हैं। यही वजह है कि रेलकर्मियों में तेजी से कोरोना महामारी फैल रही है। कोरोना के पहले चरण में सरकार द्वारा आदेश दिया गया था कि जो कर्मचारी जहां फंस गये हैं, वे वहीं ड्यूटी करेंगे। इतना ही नहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा भी अपने कर्मचारियों को यह सुविधा दी गई थी और जिस कर्मचारियों का जहां घर है, वहीं ड्यूटी लगायी गई थी। इतना ही नहीं, आफिस कर्मचारियों को पहले की तरह अब भी वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। दूसरे फेज में कई विभाग के कर्मचारियों को अब तक यह सुविधा नहीं दी गई है। इधर, बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक द्वारा पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है कि रेलकर्मी 50 किलोमीटर से अधिक दूरी से काम करने के लिए नहीं आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में कर्मचारी अपने कार्यस्थल के पास ही घरों की व्यवस्था कर लें, या फिर रेलवे द्वारा कुछ कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अब भी बड़ी तदाद में रेलकर्मी अप-डाउन कर ड्यूटी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।