डांगुआपोशी व जरूली क्षेत्र के रेलकर्मी अब टाटा मेन अस्पताल में करा सकेंगे इलाज
दक्षिण पूर्व रेलवे और टाटा स्टील के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत डांगुआपोशी और ज़रूली क्षेत्र के रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य अब टाटा मेन अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। इस समझौते से लगभग...
चक्रधरपुर, संवाददाता । दक्षिण पूर्व रेलवे और टाटा स्टील लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ है। अब डांगगुआपोशी, ज़रूली क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत रेल कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यगण टाटा मेन अस्पताल नुआमुंडी और टाटा मेन अस्पताल जोड़ा में इलाज करा सकेंगे। इस संबंध में चक्रधरपुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अंतर्गत रेलवे चिकित्सा इकाई डागुआपोशी और टाटामेन अस्पताल के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत रेलवे कर्मचारियों को नुआमुंडी टाटा मेन अस्पताल में रेफरल इलाज की सहमति मिल गई है। दीपावली के शुभ अवसर पर डांगुआपोशी और जरूली तथा आसपास के क्षेत्र के रेलवे कर्मचारियों को रेलवे का यह तोहफा है। गौरतलब है कि जरूली और डांगुआपोशी रेलवे क्षेत्र में लगभग पांच हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। मेंस यूनियन की ओर से इस संबंध में लगातार प्रयास किया जा रहा था। मेंस यूनियन के मंडल संयोजक कामरेड एमके सिंह ने कहा कि रेलवे और टाटा मेन अस्पताल के बीच चिकित्सा को लेकर हुए समझौते से इस अंचल के रेल कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। बिना किसी रुकावट के डांगुआपोशी हॉस्पिटल से टाटा मेन हॉस्पिटल में रेफरल इलाज करा पाएंगे। साथ ही जो कर्मचारी नुआमुंडी अस्पताल में अपने पैसे से इलाज कराए हैं उनको मेडिकल रिवर्समेंट के तहत 60 प्रतिशत राशि दिलाया जाएगा। टाटा मेन अस्पताल प्रबंधन ने रेलवे अस्पताल के डांगुआपोशी रेलवे चिकित्सा इकाई को यह भी आगाह किया है नुआमुंडी टाटा मेन अस्पताल में कुछ विभागों में केवल एक ही विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं। उनके छुट्टी पर चले जाने के दौरान संबंधित विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।