चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पास 38 दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरू
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास 38 दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरू हुआ। शुक्रवार को 7 दुकानों को तोड़ा गया। दुकानदारों ने विरोध किया और रेलवे ने उन्हें 18 जनवरी तक दुकानें खाली करने का समय दिया। जेसीबी...
चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने मिनी मार्केट सहित आसपास के 38 दुकानों को तोड़ने का अभियान रेलवे ने शुरु कर दिया है। शुक्रवार शाम तक 7 दुकानों को तोड़ दिया गया। और यह अभियान देर शाम तक चलता रहा। अचानक रेलवे की ओर से शुक्रवार की सुबह स्टेशन परिसर में माईिकंग कर दुकानों को रात तक खाली करने की घोषणा करने के पश्चात मौके पर दो जेसीबी मशीन के साथ आरपीएफ और कोरस कमांडो के जवान मिनी मार्केट के सामने खड़े हो गए। इसके चंद मिनट के बाद जिला प्रशासन की ओर नियोजित दंडाधिकारी सीओ सुरेश कुमार सिन्हा की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता, चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन, रेलवे की ओर एईएन राजीव कुमार, आईओडब्ल्यु (ईस्ट) मनीष कुमार सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरु किया गया। सर्वप्रथम लगभग 12 बजे मिनी मार्केट के पूर्व के अभियान में तोड़े गए लोहे के बाकी बचे बेरिकेट युक्त चारदिवारी को जेसीबी के जरिए तोड़ दिया गया। स्टेशन के सामने वाले पूरे बेरिकेट नेस्तानाबूद करने के बाद जेसीबी के जरिए हनुमान मंदिर से सटे एक होटल को तोड़ा गया। इसके बाद सुभल शौचालय के सामने के झाड़ियों से भरा बेरिकट वाली जगह को खाली कर दिया गया। इसके बाद एक एक कर जेसीबी के जरिए रेलवे पार्सल कार्यालय के प्रवेश द्वारा से सटे एक पान दुकान और मोबाईल की दुकान को तोड़ दिया गया। कुछ देर विराम के बाद 4 बजे से पुन: दुकानों को तोड़ने का सिलसिला शुरु हुआ और शाम तक 7 दुकानों को पूर्ण रुप से तोड़ दिया गया। इस बीच माईिकंग के जरिए रात तक सभी दुकानों को खाली करने की फरमान निरंतर जारी रखा गया।
मनोज होटल के पास दुकानदारों ने काटा बबाल :
मिनी मार्केट के पास दुकानदारों ने दुकान न तोड़ने देने की जिद पर अड़े रहे। कुछ दुकानदारों ने कहा कि रेलवे ने माईिकंग के जरिए 17 और 18 जनवरी तक यानि दो दिन में खाली करने को कहा गया था। वे 18 जनवरी तक पूरी दूकानें खाली कर देंगे। लेकिन रेलवे के अधिकारी, दंडाधिकारी और चक्रधरपुर थाना प्रभारी तथा आरपीएफ के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर दुकान खाली कराने के लिए दो घंटे का मोहल्लत दिया।
जेसीबी चालक की बिगड़ी तबीयत :
होटल तोड़ते समय जेसीबी के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे पानी पि पिलाया और कुछ समय आराम करने की सलाह दी।
दुकानें खाली करने में जूटे दुकानदार:
शुक्रवार 2 बजे तक सात दुकानों में बुल्डोजर चलने के बाद दुकानदार अपने अपने दुकानों के रेक बिजली के तार समेटते समेटते नजर आए। वे वाहनों के जरिए सामानों को सुरक्षित जगहों में ले जाते दिखे। मिनी मार्केट के लगभग 60 साल पुरानी कुछ दुकानों एवं स्टेशन के पास स्थित भरत होटल समेत दर्जनों पुरानी दुकानों में से दुकानदार अपने अपने समानों को हटाकर उसे खाली करते नजर आए। वहीं कुछ दुकानदार छप्पर और शटर निकाल उसे सुरक्षित रखते दिखे।
रनिंग रुम के पास स्थित दो दुकानों को भी खाली कराया गया :
इस अभियान में सड़क के बीच अडिग रहे रनिंग रुम के पास दो दुकानों को भी रेलवे के अधिकारियों ने खाली करवाया। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सभी दुकानदारों को रात तक अपने अपने दुकानों के सामान हटा लेने की हिदायत दी है। अन्यथा शनिवार को दुकानों को बुल्डोजर के जरिए तोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।