चक्रधरपुर स्टेशन के सामने रेलवे का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे ने शुक्रवार को पुनः दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरू किया। पहले यह अभियान 10 जनवरी को किया गया था, लेकिन मकर संक्रांति के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।...
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने से रेलवे ने शुक्रवार को पुनः दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरू किया है। आज जिला प्रशासन के अधिकारियों और रेलवे के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे की और से विभागीय कर्मचारी और 2 जे सी बी की मदद से दुकानों को हटाने का अभियान शुरू किया हैं। रेलवे ने पिछले 10 जनवरी को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने मिनी मार्केट सहित अन्य 38 दुकानों को तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन मकर संक्रांति के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रसाशन ने दुकानदारों के द्वारा 15 दिनों का मोहलत देने के लिखित अनुरोध पर रेलवे इसे स्थगित कर दिया था। लेकिन दुकानदारों के द्वारा कथित अदालत में जाने की सुगबुगाहट पाने के बाद आज रेलवे ने पुनः दुकानों को हटाने का अभियान शुरू किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।