रेलवे कॉलोनियों में गश्त बढ़ाने की मांग
राउरकेला में, तृणमूल कांग्रेस के नेता जहांगीर हक ने डीआईजी ब्रजेश कुमार राय से मुलाकात की और बंडामुंडा में बढ़ते अपराधों के बारे में बताया। उन्होंने रेलवे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की,...
राउरकेला । दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक ने डीआईजी ब्रजेश कुमार राय से मुलाकात की और बंडामुंडा सहित रेलवे क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर अवगत कराया। साथ ही उन्होंने रेलवे क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। जहांगीर हक ने कहा कि बंडामुंडा में रेलवे अधिकारी के घर हुई डकैती की गुत्थी अबतक नहीं सुलझी है। वहीं आये दिन घरों से निकलने पर छिनतई और चोरी की घटनाएं हो रही है। इससे रेलकर्मी और उनके परिजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। डीआईजी ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा। इस दौरान महमूद अहमद, फाइमुद्दीन रीज्वी, मोहम्मद शाहिद राजा, नरेन्द्र सिंह कल्हात, जय साह, जावेद खान समेत मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।