Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRail GM Anil Mishra Announces Key Projects at Rourkela Station

चौथी और पांचवीं लाइन शुरू होने के बाद समय पर चलेंगी ट्रेनें : जीएम

चक्रधरपुर के रेल जीएम अनिल मिश्रा ने राउरकेला स्टेशन के विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की। चौथी और पांचवीं लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है, जो मार्च और दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। इससे मेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 18 March 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
चौथी और पांचवीं लाइन शुरू होने के बाद समय पर चलेंगी ट्रेनें : जीएम

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेल जीएम अनिल मिश्रा ने कहा राउरकेला दपूरे का महत्वपूर्ण स्टेशन है, लिहाजा यहां कई परियोजनाएं शुरू की गयी हैं। राउरकेला जंक्शन स्टेशन होने के कारण यहां ट्रेनों के ट्रैफिक को नियंत्रण के लिए चौथी लाइन का काम पूरा कर लिया गया है। मार्च के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। पांचवीं लाइन का कार्य भी लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। दिसंबर तक पांचवीं लाइन को भी शुरू कर दिया जाएगा।

चौथी और पांचवी लाइन शुरू हो जाने के बाद यहां ट्रेनों के परिचालन में काफी सहूलियत होगी। खास कर मेल एक्सप्रेस ट्रेनें समय पर चलने लगेंगी।

जीएम निरीक्षण के लिए विशेष दस्ता के सोमवार सुबह सात बजे शालीमार से राउरकेला पहुंचे थे। उन्होंने राउरकेला स्टेशन उतर यार्ड का निरीक्षण किया। राउरकेला से बंडामुंडा के बीच निर्माण हो रहे चौथी और पांचवी लाइन का निरीक्षण किया। इंजीनियरिंग समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ लगभग पूरी हो चुकी चौथी लाइन का निरीक्षण किया। राउरकेला और बंडामुंडा के बीच चल रहे पांचवीं लाइन के काम का बारीकी से निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया।

विंडो निरीक्षण करते सागरा स्टेशन पहुंचे जीएम : राउरकेला स्टेशन के निरीक्षण के बाद विशेष निरीक्षण टीम के साथ विंडो निरीक्षण करते हुए सागरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने सागरा स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां की चौथी और पांचवी लाइन परियोजना की अग्रगति का जायजा लिया। उन्होंने परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। मौके पर चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया, रेलवे मुख्यालय के विभिन्न विभाग के प्रधान मुख्य अधिकारी समेत चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।

अगले साल मार्च से शुरू होगा राउरकेला फ्लाईओवर निर्माण :

जीएम ने कहा कि राउरकेला स्टेशन में प्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए संबंधित एंजेंसी से बातचीत हो चुकी है। फ्लाईओवर निर्माण की अवधि 18 माह की है, लेकिन एजेंसी को एक साल के भीतर फ्लाईओवर निर्माण कराने के लिए कहा गया है। अगले साल मार्च तक इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।