Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRaids by Excise Department Seize Illegal Liquor in Manoharpur

आनंदपुर में अबकारी विभाग का छापा,अवैध देशी शराब जब्त

मनोहरपुर में आनंदपुर के भालडूंगरी के समीप अबकारी विभाग ने एक दुकान में छापेमारी कर लगभग 6 पीस अवैध देशी शराब जब्त की है। दुकान संचालक मौके से फरार हो गया। विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 26 Dec 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर।आनंदपुर के भालडूंगरी के समीप दूकान में गुरुवार को अबकारी विभाग ने छापेमारी कर लगभग 6 पीस अवैध देशी शराब जब्त किया है। मौके से दूकान संचालक फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार अबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में विभाग के अधिकारी ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। इस सम्बन्ध में.उन्होंने बताया की अवैध शराब की बिक्री पर विभाग सख्त है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की विभाग द्वारा दूकानदार पर मामला दर्ज कराया जा रहा है। वहीं छापेमारी के बाद उन्होंने मनोहरपुर स्थित सरकारी दूकान का निरिक्षण कर दुकान में रखे स्टॉक का मिलान किया। साथ ही दूकानदारों को कई निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें