रबी कर्मशाला का विधायक ने किया उद्घाटन
आनंदपुर में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन हुआ। विधायक जगत माझी ने उद्घाटन किया और किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की शान हैं। इस अवसर पर कीटनाशक, यूरिया और बीज का वितरण...
आनंदपुर। प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने दीप जलाकर कर्मशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा और प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज उपस्थित रहीं। किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा किसान हमारे देश की शान हैं। हम जितना भी संपन्न हो जाए अनाज के लिए किसान भाइयों पर ही निर्भर हैं। मौके पर विधायक द्वारा किसानों के बीच कीटनाशक दवाओं, यूरिया और बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ नायक, बीटीएम आभाष चक्रपाणि, एटीएम बिरसा तिग्गा, एचडीएफसी एग्रो के अजय महतो समेत किसान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।