Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsPolice Recover Three IEDs During Anti-Naxal Operation in Kolhan Jungle

कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में मिले तीन आईईडी बम

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के लोवाबेरा के पास पास जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच केजी के तीनआईईडी बम

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 12 Jan 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता जिला पुलिस ने कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच-पांच केजी के तीन आईईडी बम बरामद किये हैं। शनिवार को टोंटो थाना क्षेत्र के लोवाबेरा से बरामद बमों को जवानों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शनिवार को लोवाबेरा के आस पास जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस व सुरक्षाबल के जवानों ने पांच केजी के तीन आईईडी बम बरामद किये। बम नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये थे। एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।

मालूम हो कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल सहित कई नक्सलियों के होने की सूचना के बाद से चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा द्वारा संयुक्त टीम बनाकर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें